ये है भारत की सबसे चौड़ी नदी, दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में होती है गिनती
एबीपी लाइव | 19 Feb 2024 06:35 PM (IST)
1
बता दें भारत में बहने वाली ब्रम्हपुत्र नदी देश की सबसे चौड़ी नदी है. इस नदी की औसतन चौड़ाई 5.46 किलोमीटर है. कहीं-कहीं ये नदी 10 किलोमीटर तक भी चौड़ी है.
2
वहीं इस नदी की कुल लंबाई की बात करें तो ये 2,900 किलोमीटर है. जो भारत, चीन, भूटान और बांग्लादेश में भी बहती है.
3
ब्रम्हपुत्र नदी हिमालय की कैलाश पर्वतमाला से निकलती हुई तिब्बत से बहते हुए अरुणाचल प्रदेश तक भी बहती है.
4
ये नदी बंगाल की खाड़ी में मिलने से पहले भारत के राज्य असम और बांग्लादेश से बहती हुूई जाती है.
5
दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में गिनी जाने वाली ब्रम्हपुत्र की गहराई की बात करें तो बता दें ये नदी 124 फीट गहरी है. इसकी अधिकतम गहराई 380 फीट है. वहीं इसका सबसे गहरा पाइंट असम के तिनसुकिया में है.