Kashmir Snowfall: बर्फबारी ने लौटाई पर्यटन क्षेत्र की रौनक, घाटी में फिर वापस लौटने लगे पर्यटक
पिछले कुछ महीने से यहां स्नो फॉल नहीं हो रहा था जिस वजह से पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसल कर रहे थे. इस वजह से यहां पर्यटन सुस्त पड़ा गया था. लेकिन अब फिर पर्यटक नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो)
गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते थे लेकिन हिमपात की कमी के कारण यहां पर्यटन पर असर पड़ा था. हालांकि 40 दिन के चिल्लाई-कलां की अवधि समाप्त होते ही बर्फबारी होने ल (फाइल फोटो)गी है.
गुलमर्ग और सोनमर्ग में हर उम्र के लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. गुलमर्ग पहुंचीं कोलकाता की अनिंदा ने बताया कि हमने 23 जनवरी की टिकट बुक की थी लेकिन हमें मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बुकिंग कैंसल करनी पड़ी. हम यहां 25 जनवरी को आए और किस्मत अच्छी रही कि स्नोफॉल देखने को मिला.'' (फाइल फोटो)
पर्यटन क्षेत्र से जुड़ा व्यवसाय करने वाले परवेज अहमद कहते हैं कि अल्लाह की दुआ से बर्फबारी हुई है. हम बहुत खुश हैं कि यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि यह आजीविका को भी ब (फाइल फोटो)ढ़ाएगा.
इस बीच प्रशासन ने सोनमर्ग और गुलमर्ग जा रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. फिसलन वाली स्थिति के कारण 4X4 वाहनों और जिसमें एंटी-स्किड चेन है केवल उन्हें ही जाने की इजाजत दी जाएगी. (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में हल्की से मध्य हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. (फाइल फोटो)
वहीं, कुपावाड़ा, बांदीपोरा, बारामुल्ला, गंदरबल, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में अगले दो दिनों तक भारी हिमपात हो सकता है. (फाइल फोटो)