SRK से लेकर Hrithik Roshan और आमिर खान तक, जब बड़े पर्दे पर विलेन के किरदार में छाए बॉलीवुड के ये हीरो, खूब हुई थी तारीफ
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने स्क्रीन पर एक खलनायक की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की. रोमांस किंग कहे जाने वाल एक्टर शाहरुख खान ने जीगर (1993), डर (1993) और अंजाम (1994) जैसी फिल्मों में अपने निगेटिव रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थी और वे इन रोल्स में भी छा गए थे.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम ने जिम के अपने विलेन के करिदार में खूब इम्प्रेस किया था. इससे पहले एक्टर ने ‘धूम’ में भी अपने निगेटिव रोल से काफी लाइमलाइट बटोरी थी.
दशकों तक स्क्रीन पर एक आदर्श अच्छे लड़के की भूमिका निभाने के बाद, आमिर खान ने आखिरकार धूम 3 में स्टाइलिश खलनायक की भूमिका निभाई थी. फिल्म में आमिर खान ने साहिर और समर का डबल रोल प्ले किया था जो जुड़वा भाई होते हैं. अपने इस रोल के लिए आमिर खान ने हर तरफ से वाहवाही बटोरी.
दंगल एक्टर ने अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी एक खलनायक की भूमिका निभाई थी.
धूम 2 में ऋतिक रोशन अपने निगेटिर किरदार के बावजूद वह फिल्म के स्टार बन गए थे. फिल्म में ऋतिक ने एक चोर की भूमिका निभाई थी
फिल्म खाकी में अजय देवगन ने भी अपने निगेटिव किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म में अजय ने विलेन यशवन्त आंग्रे का रोल प्ले किया था.