Kashmir Weather: 'चिल्लई-कलां' खत्म होने के बाद भी शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, कई जगह गिरा तापमान
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पारा शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. (फाइल फोटो)
जबकि दक्षिण कश्मीर का पहलगाम, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर है, वहां गुरुवार रात घाटी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जो कि शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे था. (फाइल फोटो)
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे और शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. (फाइल फोटो)
साल के इस समय में पहलगाम, गुलमर्ग, काजीगुंड और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग पांच डिग्री नीचे रहता है. (फाइल फोटो)
घाटी में 'चिल्ला-ए-कलां' की 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि इस सप्ताह की शुरुआत में समाप्त हो गई थी. लेकिन कश्मीर में शीत लहर जारी है. (फाइल फोटो)
कश्मीर घाटी इस समय 20 दिन की 'चिल्ला-ए-खुर्द' (छोटी ठंड) से गुजर रही है, जिसके बाद 10 दिन की 'चिल्ला-ए-बच्चा' शुरू होगी.