बिहार विधानसभा में चल रही है भर्ती, 10वीं-12वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक कर सकते हैं इन नौकरियों के लिए अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए आवेदन 29 जनवरी से हो रहे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क, लाइब्रेरी अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट, स्टेनोग्राफर आदि कुल 109 पदों पर भर्ती होगी.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - vidhansabha.bih.nic.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटे तौर पर बताना हो तो कह सकते हैं कि इनके लिए दसवीं-बारहवीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
शुल्क और सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
लेटेस्ट अपडेट के लिए केवल वेबसाइट पर दी जानकारियों पर ही भरोसा करें. किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर भरोसा न करें.