Jammu Kashmir: आज से जम्मू में शुरू हुआ ‘चिलाई-कालान’ का दौर, अगले 40 दिन तक होगी कड़ाके की ठंड और बर्फबारी
Jammu-kashmir: पूरे देश में कड़ाके की ठंड का मौसम शुरू हो गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में अब 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों वाला समय ‘चिलाई-कालान’ (Chillai Kalan) आज यानि मंगलवार से शुरू हो चुका है.
बता दें कि जम्मू में इस मौसम से आज तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और अंदजा लगाया जा रहा है कि अभी पारा इससे भी नीचे जाने वाला है.
‘चिलाई-कालान’ के दौरान बर्फबारी होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. वहीं जिले की डल लेक के साथ-साथ जल निकाय इस मौसम ने जमे हुए नजर आते हैं.
वहीं मौसम विभाग के अधिकारी की माने तो राजधानी श्रीनगर में सोमवार की रात तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जबकि उससे पहले ये पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विभाग के अनुसार 23 से 24 दिसंबर के बीच जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, बहुत सर्दी शुरू हो गई है, झील जमना शुरू हो गई हैं. कहीं-कहीं पर हल्की बर्फबारी हो रही है.