✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Pawan Singh-Khesari Lal Yadav Controversy: आखिर आपस में क्यों भिड़े भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव, जानिए असली वजह

ABP Live   |  21 Dec 2021 03:06 PM (IST)
1

पटना: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के दो कलाकार अपने विवाद की वजह से सुर्खियों में बने हैं. खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक-दूसरे पर निशाने साध रहे हैं. साथ ही अपने लाइव में दोनों कलाकार एक-दूसरे के बारे में काफी बुरा-भला भी बोल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस विवाद पर अब भोजपुरी इंडस्ट्री के बाकी स्टार भी अपनी बात रख रहे हैं.

2

बीते दिनों, खेसारी लाल और पवन सिंह के विवाद पर दिनेश लाल ने प्रतिक्रिया दी थी और अब पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड और भोजपुरी इंडस्ट्री की धाकड़ अदाकारा अक्षरा सिंह ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी है. अक्षरा ने अपनी बात की शुरुआत भोजपुरी की एक कहावत से की और कहा कि अधजल गगरी- छलकत जाय और दोनों के लाइव आने के बारे में कहा कि ये लोग संस्कारहीन हैं, उनके पास तमीज नहीं है. तहजीब नहीं है. भोजपुरी को नीचा दिखाने के साथ ये लोग एक-दूसरे का पैर खींचने में लगे हैं.

3

साथ ही अक्षरा ने ये भी कहा कि इतना लाइव-लाइव क्या कर रहे हो आप लोग. आप लोग प्रूफ क्या करना चाहते हैं. आप हमेशा भोजपुरी के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कौन से सम्मान की बात अभी कर रहे हैं. यहां का सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि चार दिन के आए लोग, जिनके एक दो गाने हिट होते हैं वो खुद को भगवान समझने लगते हैं और सब पर राज करने की कोशिश करते हैं.

4

इसके आगे अक्षरा ने भोजपुरी कलाकारों को रवि किशन और मनोज तिवारी से सीख लेने की बात की. उन्होंने कहा, ‘स्टारडम पचाना सबकी बस की बात नहीं है. स्टारडम पचाना सीखना है तो रवि किशन और मनोज तिवारी के पास जाकर सीखिए. उनका समय खत्म नहीं हुआ है. वो आज तक काम कर रहे हैं. वो सिर्फ भोजपुरी और भारत में काम नहीं करते बल्कि दुनियाभर में लोग उन्हें जानते हैं. इसके आगे अक्षरा ने कहा कि आज हर जगह रवि किशन जी भोजपुरी को सम्मान दिला रहे हैं. उनके लेवल पर जाकर देखिए चार गाना हिट क्या हो गए तो एक-दूसरे को गाली दे दिए.

5

दरअसल, कुछ दिनों पहले खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो इंडस्ट्री के नए कलाकारों का अपमान करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि वो अपशब्द भी बोल रहे हैं. खेसारी की यही बात पवन सिंह को अच्छी नहीं लगी और लगातार खटक रही थी. जिसके बाद एक स्टेज शो के दौरान पवन ने खेसारी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा और कहा कि, ''कोई यहां जा रहा है कोई वहां, जिसे जहां जाना है वहां जाए, हम वहां कबका काम करके आ चुके हैं. इस तरह के लोग अभी ये कल्पना भी नहीं कर सकते कि पवन सिंह कहां-कहां गाना गाएंगे. कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और 5 हजार में कहीं भी गाना गाते हैं.''

6

बता दें कि पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं, मैं वहां पहले ही काम कर चुका हूं. तो वहीं पवन सिंह पर पलटवार करते हुए खेसारी लाल ने भी कहा कि किसी भी कलाकार को मंच पर दारू पीकर इस तरह बात नहीं करनी चाहिए. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जिसके बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा है.

7

वहीं पवन की इस बात पर रिएक्ट करते हुए खेसारी ने कहा कि, 'खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. मैं जिन्हें इतना बड़ा मानता था उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है. मंच पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. दारू पीकर जाना अच्छी बात नहीं है. कुछ लोगों को लगता है कि उनके द्वारा खींची लकीर पर ही दुनिया चलती है, जबकि ये लोग भ्रम में हैं.''

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Pawan Singh-Khesari Lal Yadav Controversy: आखिर आपस में क्यों भिड़े भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव, जानिए असली वजह
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.