IRCTC Tour Packages 2022: सस्ते में बिताना चाहते हैं कश्मीर की वादियों में छुट्टियां, तो IRCTC का ये पैकेज आएगा काम
IRCTC Kashmir Tour Package: अगर आप त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियां को शानदार तरीके से बिताना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप बेहद कम दाम में धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर कर पाएंगे. दरअसल IRCTC ने सैलानियों के लिए कश्मीर के लिए किफायती टूर पैकेज को लॉन्च किया है. चलिए बताते हैं आपको पैकेज की खास बातें....
IRCTC के इस पैकेज में आपकी यात्रा 6 दिन और 5 रात की होगी. पैकेज का नाम है Jewels of Kashmir टूर पैकेज. यात्रियों को इसके लिए चंडीगढ़ से फ्लाइट पकड़नी होगी.
यात्रा के दौरान आपको श्रीनगर, सोनमर्ग पहलगाम और गुलमर्ग में घूमने का मौका मिलेगा. जहां आप शिकारा की सवारी का भी लुत्फ भी उठा सकेंगे.
बता दें कि पैकेज के तहत आपको एयरलाइन टिकट, साइटसीन और होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. साथ ही एक रात हाउसबोट में भी रूकने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आपका ब्रेकफास्ट और डीनर भी पैकेज में होगा.
बात करें किराए की तो इस पैकेज के लिए सैलानियों को करीब 28,070 रुपये चार्ज देना होगा. हालांकि अलग-अलग कैटेगरी में ये कम-ज्यादा भी हो सकता है.
तो अगर आप भी इस शानदार पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.