Karwa Chauth 2022 Tradition: एक दो नहीं बल्कि कई तरह से मनाया जाता है करवा चौथ, जानें किस राज्य में कैसे होती है पूजा
13 अक्टूबर को इस साल मनाया जाने वाला सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ, जिसे पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रखती हैं, बड़े ही धूमधाम से पूरे भारत में मनाया जाता है. करवा चौथ का त्योहार सिर्फ एक ही तरह से नहीं मनाया जाता,
जी हां, हमारे भारत में कई राज्य है, जिसमें एक ही चीज को कई तरीके से बनाने की प्रथा है, चाहे वह पकवान की बात हो या फिर किसी त्योहार की ही बात क्यों ना हो.
चलिए आज हम आपको करवा चौथ के कुछ ऐसे ही फैक्ट्स के बारे में बताएंगे. जिसे हमारे भारत के अलग अलग राज्यों में अलग अलग तरीके से पूरा किया जाता है.
पंजाब का है गजब का ट्रेडिशन: पंजाब में करवा चौथ त्योहार का कमाफी बोल बाला है. करवा चौथ का यहां अलग ही ट्रेंड है. जी हां, यहां पर व्रत को तोड़ने के बाद एक दो नहीं बल्कि 36 प्रकार के खाने के आइटम महिलाएं को मिलते हैं, वो भी अपनी सास के हाथों से बनाए हुए. चांद को देखने के बाद पति की पूजा कर के पत्नी अपनी सास के हाथों के बनाए 36 प्रकार के भोग से अपने व्रत को तोड़ती हैं.
राजस्थानी की पूजा भी है अनोखी: राजस्थान को काफी रंगीन शहर माना जाता है. इसी का असर यहां पर करवा चौथ की पूजा में भी देखने को मिलता है’ जी हां, यहां पर करवा चौथ की कई रंग बिरंगी थाली पूजा के लिए मिलती है, जो देखते ही बनती है.
दिल्ली में दिलवाले ऐसे करते हैं करवा चौथ की पूजा: दिल्लीवासी इस दिन अपने शादी के जोड़े को पहन कर करवा चौथ की पूजा करती हैं. इसके अलावा उनकी पूजा की थाली भी सोने की होती हैं और थाली में चांदी के कई आइटम होते हैं.
महाराष्ट्र की ऐसी होती है पूजा: महाराष्ट्र में महिलाएं करवा चौथ के दिन अपनी पूजा की थालियों को सोने और चांदी की चीजों से सजाती हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके पति भी पत्नी को तोहफे में गोल्ड या चांदी की चीजें देते हैं.