तस्वीरें: सफेद चादर से ढका जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग, बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचने लगे सैलानी
जम्मू और कश्मीर में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई. गुलमर्ग इलाका सफेद चादर में ढक गया. बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है और कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने इसका अनुमान पहले ही लगा दिया था.
गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर के उन इलाकों में से एक है, जो सैलानियों की पहली पसंद है. यहां बर्फबारी देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग इस मौसम में गुलजार हो जाता है.
लोग परिवार के साथ यहां धूमने आते हैं और प्रकृति की इस बेहतरीन दृश्य का आनंद उठाते हैं जो उनके मन में लंबे समय तक दर्ज रहता है.
लोगों को बर्फ के साथ आनंद लेते देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू की सभी चोटियां बर्फ से ढक गई है कठुआ और छत्तरगलां में भी बर्फबारी हुई है. लद्गाख और लेह में भी बर्फबारी हुई है. जम्मु में पुरे दिन बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में बारिश भी हुई.