Katrina Kaif की बर्थडे पार्टी से Sanjay Dutt की नाइट पार्टी तक, विवादों में रहीं बॉलीवुड की ये पार्टीज
2 अक्टूबर 2021 को मुंबई में एक क्रूज पर पार्टी रखी गई थी. इस क्रूज शिप पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी थे. इस पार्टी पर एनसीबी की रेड पड़ी थी जिसके बाद आर्यन खान को करीब महीना भर जेल में रहना पड़ा था. यह पार्टी 2021 की सबसे विवादित पार्टी में तब्दील हो गई थी.
साल 2019 में एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी. यह क्लिप करण जौहर के हाउस पार्टी की थी. इस वीडियो में विकी कौशल, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारे मौजूद थे. यह पार्टी तब विवादों में आ गई थी जब अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में एक्टर्स ड्रग्स ले रहे थे.
कैटरीना कैफ की एक बर्थडे पार्टी काफी विवादों में रही थी. उस पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़ा हो गया था. उस झगड़े के बाद कई सालों तक दोनों एक्टर्स के बीच संबंध खराब रहे.
साल 2012 में अग्निपथ के हिट होने के बाद संजय दत्त ने एक नाइट क्लब में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शाहरुख खान भी थे. यह पार्टी तब विवादों में आ गई थी जब शाहरुख और फराह खान के पति शिरीष कुंदर के बीच झड़प हो गई. तब की मीडिया रिपोर्ट्स में छपा था कि शाहरुख ने शिरीष को थप्पड़ मार दिया था.
साल 2006 में मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी. उस पार्टी में एक्ट्रेस राखी सावंत भी थीं. पार्टी में मीका ने राखी को किस कर लिया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने खूब हंगामा किया था.