जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट से कौन होगा BJP का उम्मीदवार? रेस में ये महिला नेता सबसे आगे
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से देवयानी राणा को टिकट दे सकती है. देवायनी राणा इस सीट से पूर्व विधायक रहे देवेंदर सिंह राणा की बेटी हैं.
देवेंदर सिंह का निधन पिछले साल अक्तूबर में हुआ था. हरियाणा के फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी.
उनके निधन के बाद से ये सीट खाली है.
सोमवार (7 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. इस दौरान राणा के परिवार ने राजभवन में उनसे मुलाकात की.
देवेंदर राणा की पत्नी गुंजन राणा अपनी दो बेटियों देवयानी और केतकी से साथ अमित शाह से मिलीं. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे.
इससे पहले देवेंदर राणा ने 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर नगरोटा सीट से जीत हासिल की थी. 2021 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे.
देवयानी को बीजेपी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का अध्यक्ष चुना था.