Beautiful Lakes of India: भारत में मौजूद ये खूबसूरत झीलें...नहीं देखी तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया
Famous Lakes Of India: भारत की प्राकृतिक खूबसूरती की चर्चा दुनियाभर में होती है. भारत में ना सिर्फ भौगलिक विविधता इसकी खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान और हरियाली से भरे मैदानों से लेकर घने जंगलों और झीलों से सजी भूमि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आज हम आपको बताएंगे देश में मौजूद कुछ ऐसी झीलों के बारे में जिन्हें आपने अगर अभी तक मिस किया है तो आपकी घुमक्कड़ी अभी पूरी नहीं हुई है.
डल झील, श्रीनगर - कश्मीर की सुंदरता की तुलना स्वर्ग से की गई है. लेकिन अगर आपने कश्मीर घूमा है और डल लेक के नजारे नहीं देखे तो आपका पर्यटन अधूरा है. गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में ही डल की सुंदरता अलग होती है. 15 किलोमीटर के इलाके में मौजूद इस झील पर हाउसबोट और शिकारों पर बैठकर झील की सैर एक अलग अनुभव है.
पिछोला झील, उदयपुर - राजस्थान को वैसे तो किलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है लेकिन उदयपुर की एक और खासियत है. यहां पिछोला झील को देखने के लिए पर्यटक इकट्ठा होते हैं. ये ना सिर्फ एक शानदार पिकनिक स्पॉट है बल्कि 4 किलोमीटर लंबी इस झील की सुंदरता अदभुत है.
वूलर झील, जम्मू और कश्मीर - कश्मीर की एक और झील पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. वूलर झील को सबसे सुंदर झीलों में शुमार किया जाता है. ताजे पानी की इस झील को एशिया में मीठे पानी की सबसे लंबी झील कहा जाता है.
पैंगोंग झील, लद्दाख - कई फिल्मों में दिख चुकी इस झील को लगभग हर कोई जानता है लेकिन यहां जाने का अनुभव काफी कम लोगों के पास है. लेह की पहाड़ियों से होते हुए इस खारे पानी की झील तक पहुंचा जा सकता है. बेहद खूबसूरत नजारों के साथ आपको यहां पर एक अलग ही अनुभव मिलेगा.
चंद्रताल झील, स्पीति - चंद्र झील के नाम से विख्यात इस झील की छठा नीलमणि जैसी है. स्पीति के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसी ये झील 4300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. चंद्रमा की आकृति की झील पर पहुंचकर असीम शांति का अनुभव होता है.
चिल्का झील, ओडिशा - चिल्का झील भारत की सबसे बड़े तटीय झीलों में शुमार की जाती है. यहां ना सिर्फ आपको डॉल्फिन देखने का मौका मिल सकता है बल्कि झील के संगम पर पानी का बदलता रंग भी देख सकते हैं.