‘इमली’ की Mayuri Deshmukh 27 साल की उम्र में हो गई थीं विधवा, पति के आत्महत्या के बाद ऐसे बिता रही हैं जिंदगी
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) इन दिनों सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
यूं तो मयूरी देशमुख ने कई टीवी सीरयल्स में काम किया है, लेकिन ‘इमली’ में नेगेटिव रोल में दिखाई दे रही हैं. इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.
मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मयूरी ने डेंटिस्ट की पढ़ाई की है. हालांकि, उनका रुझान एक्टिंग की ओर था, तो वह एक्ट्रेस बन गईं.
टीवी सीरियल्स के अलावा मयूरी ‘डॉ. प्रकाश बाबा आम्टे’ फिल्म में दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ भी नजर आ चुकी हैं.
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के बाद मयूरी ने साल 2016 में मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे से शादी की थी. वह पति के साथ अपनी जिंदगी अच्छे से बिता ही रही थीं कि, साल 2020 में उनके लिए एक मनहूस पल ने दस्तक दी.
29 जुलाई 2020 को आशुतोष भाकरे ने डिप्रेशन के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस वक्त एक्ट्रेस महज 27 साल की थीं.
27 साल की उम्र में विधवा होना और फिर से अपनी जिंदगी की शुरुआत करना आसान नहीं होता है. हालांकि, एक्ट्रेस मजबूत थीं और ‘इमली’ के जरिए दोबारा अभिनय में अपना दमखम दिखा रही हैं.
मयूरी देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती हैं.