Budget Friendly Hotels: बजट में करना चाहते हैं पहाड़ों की सैर तो इन सरकारी कॉटेज में ठहरें, किराया सुन दिल हो जाएगा खुश
Budget Friendly Hotels : गर्मी के मौसम में अक्सर लोग ठंडी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं. लेकिन ऐसे में कई बार बजट की भी चिंता सताने लगती है. अगर आप भी कम बजट में पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा कहे हैं जहां पर आप सरकारी होम स्टे का लुत्फ उठा सकते हैं.....
लॉग हट्स, मनाली – ये होटल मनाली हिल स्टेशन से सिर्फ 2 किमी की दूरी पर स्थित है. जहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां भी आप कम बजट में बढ़िया डबल बेडरूम मिलेगा. जिसमें बाथरूम के साथ डाइनिंग हॉल की भी सुविधा होगी.
द ऑर्चर्ड हट्स, मनाली – ये होटल बर्फ की सुंदर वादियों में बसा हुआ है. जोकि बजट फ्रेंडली है. यहां भी आपको बढ़िया कमरे केबल टीवी और खानपान की सुविधा के साथ मिल जाएंगे.
चैल हट्स और कॉटेज – ये होटल 1891 में बनाया गया है. जोकि 75 एकड़ में फैला है. इस होटल में कम बजट में कई तरह के लग्जरी कमरे, कॉटेज, सुइट्स भी मिल जाएंगे. इसके अलावा आप यहां लजीज खाने का भी मजा ले सकते हैं.
हडिम्बा स्टे, मनाली – इसका नाम प्रसिद्ध हडिम्बा मंदिर के नाम पर रखा गया है. यहां से भी आप खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकते हैं. इस कॉटेज में आपको बेहद सस्ते दामों पर कमरे मिल जाएंगे. जिसमें कीचन और बाथरूम की भी सुविधा होगी.