In Pics: माइनस डिग्री तापमान में भी ग्राउंड जीरो पर डटे हैं शिमला पुलिस के जवान, बिना आराम कर रहे लोगों की मदद
लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान भी भारी गिरावट आई है. बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख भी कर रहे हैं. ऐसे में यहां ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है.
बर्फबारी और बारिश की वजह से सड़क पर खासी फिसलन है. सड़क पर फिसलन होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा भी चिंता का सबब है.
माइनस डिग्री तापमान के बीच भी शिमला पुलिस के जवान लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. बात चाहे शिमला में शिमला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने की हो या फिर ऊपरी शिमला में बर्फबारी के बीच गाड़ियों को बाहर निकालने की, शिमला पुलिस के जवान बिना आराम किया अपनी ड्यूटी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शिमला पुलिस के जवान सुबह से ही ग्राउंड जीरो पर डटकर लोगों को परेशानी से निकलने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह शिमला पुलिस की पेट्रोलिंग व्हीकल भी लोगों की मदद कर रही है.
पुलिस पेट्रोलिंग व्हीकल न सिर्फ गाड़ियों को बर्फ से बाहर निकलने में मदद कर रही है, बल्कि रास्ते में फंसे लोगों को भी गंतव्य स्थल तक भी पहुंच रही है. हाड कंपा देने वाली ठंड में शिमला पुलिस के जवानों के जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है.
शिमला पुलिस के जवान लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की अपील की है. कई सड़कों पर बर्फबारी की वजह से काफी फिसलन है. ऐसी सड़क पर सफर करना फिलहाल असुरक्षित है.