क्या दिल में भी होता है शॉर्ट सर्किट, जानें यहां
एबीपी लाइव | 04 Feb 2024 06:04 PM (IST)
1
कभी-कभी हमारे दिल में भी एक तरह का शॉर्ट सर्किट हो सकता है. असल में, यह दिल के इलेक्ट्रिक सिग्नल में कुछ गड़बड़ी की बात करता है, जिसे डॉक्टर अरिथमिया कहते हैं.
2
ये गड़बड़ी तब होती है जब दिल के सिग्नल सामान्य से अलग तरीके से चलते हैं, जिससे दिल की धड़कन तेज, धीमी या अनियमित हो सकती है.
3
यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर ज्यादा होना, स्मोकिंग, ज्यादा शराब पीना, तनाव या कुछ दवाईयों का असर.
4
अरिथमिया एक ऐसी स्थिति है जब दिल की धड़कन नियमित नहीं रहती. दिल के झटकों में गड़बड़ी आ जाती है. कभी तेज़ तो कभी धीमे हो जाते हैं.
5
ये लक्षण व्यक्ति से व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन सभी का मतलब यही है कि दिल की गति बिगड़ रही है. इससे कई तरह के लक्षण निकल सकते हैं. सबसे आम हैं..