मंडी सांसद कंगना रनौत के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन! तीन कृषि कानून पर जानिये क्या कहा?
बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कृषि कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तीन कृषि कानून को दोबारा बहाल करने की मांग की.
बीजेपी सांसद ने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया. सांसद कंगना रनौत मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनका बयान विवादस्पद हो, लेकिन किसानों को खुद कृषि कानून वापस लेने की मांग करनी चाहिए.
कंगना रनौत ने दावा किया कि कुछ राज्यों में कृषि कानून का विरोध हुआ था. उन्होंने खुद को किसान परिवार से बताते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में थे.
सांसद ने कहा, जिस तरह से अन्य देशों में किसान समृद्ध हैं, उसी तरह भारत में भी किसान समर्थ बन सकते हैं.
मंडी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि देश की जनता उनके साथ है. जनता जानती है कि यह लड़की अपना सब कुछ छोड़कर देश हित की बात करती है.
उन्होंने देश हित में कैरियर को दांव पर भी लगाने का दावा किया. सुरक्षा घेरे में चलने के सवाल पर कंगना रनौत ने जान का खतरा बताया.
महाराष्ट्र की तत्कालीन शिवसेना सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने घर तोड़ने का आरोप लगाया.
कंगना रनौत ने कहा कि देश की जनता विश्वास करती है. इसलिए मंडी की जनता ने विजयी बनाकर संसद में भेजा है. उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला.
कंगना रनौत ने कहा, मंडी की जनता ने विपक्ष पर क्यों भरोसा नहीं किया. जनता ने विपक्ष की बात को नकार दिया. इसलिए मुझे विजयी बनाकर संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है.