हिमाचल में क्या है वोटिंग बढ़ाने के लिए EC का महाप्लान, कैसे पोलिंग बूथ तक पहुंचेंगे 57.11 लाख वोटर?
हिमाचल प्रदेश में चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में शिमला के मालरोड पर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों आयोजित ही रही हैं.कार्यक्रम में नाच-गाकर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.
इस कार्यक्रम में पुलिस ब्रास बैंड का खास सहयोग लिया जा रहा है.हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड ने मधुर धुनों से सभी का मनोरंजन किया और जयेशवरी सांस्कृतिक दल ठियोग के कलाकारों ने नाटी की प्रस्तुति दी.
राज्य निर्वाचन आयोग का 'मिशन- 414' साल 2019 में हिमाचल प्रदेश में 414 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां मतदान प्रतिशत था 60 फीसदी से कम थी. इस प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 'मिशन- 414' प्लान तैयार किया गया है.इसके तहत इन 414 मतदान केंद्रों को विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा और यहां मतदान प्रतिशतता बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने 22 ऐसे विधानसभा क्षेत्र को भी चिन्हित किया है, जहां मतदान प्रतिशतता 70 फ़ीसदी से कम थी. इन 22 विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता को 72 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान को '22 गोइंग टू 72' का नाम दिया गया है.
मतदान प्रति शत बढ़ने का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.42 फ़ीसदी मतदान हुआ था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फ़ीसदी मतदान हुआ था. इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश के कुल 52 लाख 62 हजार 126 मतदाताओं में से 38 लाख 01 हजार 766 मतदाताओं ने वोट किया था. प्रदेश के 68 हजार 028 सर्विस वोटरों में 58 हजार 174 ने वोट किया था.
साल 2024 में हिमाचल के मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 57 लाख 11 हजार 969 पुरुष मतदाता- 28 लाख 48 हजार 301 पुरुष सर्विस वोटर- 64 हजार 749 महिला मतदाता- 27 लाख 97 हजार 209 महिला सर्विस वोटर- 1 हजार 641 कुल सर्विस वोटर- 66 हजार 390
तृतीय लिंग मतदाता- 35 किस संसदीय क्षेत्र में कितने वोटर?
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या- 15 लाख 24 हजार 032 मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या- 13 लाख 37 हजार 173 हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मतदाताओं की संख्या- 14 लाख 56 हजार 099 शिमला संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या- 13 लाख 54 हजार 665