'गम ही गम है जिंदगी में अब तो...', टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के गाने पर पुलिस ने क्या कुछ कहा?
राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
दीपक यादव ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया है कि उसने ही बेटी को गोली मारी है. वो उसके टेनिस एकेडमी को लेकर नाराज था. साथ ही रील बनाने की वजह से भी वो नाराज था.
बता दें कि राधिका यादव पिछले साल जून में एक गाने के वीडियो में नजर आई थीं. INAAM नाम से यूट्यूब चैनल पर ये गाना अपलोड किया गया है. गाने के बोल हैं, 'कारवां चलता रहा मेरा...गम ही गम है जिंदगी में अब तो...'
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस गाने के वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे.
FIR के मुताबिक, कुलदीप यादव ने कहा कि दीपक, उनकी पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर जबकि वह (कुलदीप) अपने परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे, उन्होंने अचानक एक 'तेज आवाज' सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे. कुलदीप ने कहा, ''मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.''