'सब मिलकर...', राहुल गांधी ने भूपेंद्र हुड्डा से मिलवाया हाथ तो क्या बोलीं कुमारी सैलजा
राहुल गांधी ने सोमवार (30 सितंबर) को हरियाणा कांग्रेस में एकजुटता का संदेश दिया. उन्होंने मंच पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा का हाथ मिलवाया.
हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी सियासी तस्वीर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में जमीन पर कांग्रेस को मजबूत करते हुए हमें सरकार बनानी है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली की हरियाणा में मांग है. उनके आने से हमारा प्रचार अभियान और मजबूत होगा.
इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि बीजेपी बैकफुट पर आ गई है और बौखलाई हुई है.
हिसार से कांग्रेस की सांसद ने कहा कि जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चाहेंगे वही होगा. नजर बनाए रखिए कि क्या होगा. बार बार पूछने पर भी सैलजा ने हुड्डा का नाम नहीं लिया.
बता दें कि हरियाणा के नारायणगढ़ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जनसभा की. इसके साथ ही उन्होंने विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की.