जब एक-दूसरे को विग से मारने लगी थीं ये दो दिग्गज अभिनेत्रियां, सेट पर खूब मचा बवाल, किस्सा कर देगा हैरान
अगर आपने नहीं समझे तो बता दें ये हसीनाएं कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही रवीना टंडन और करिश्मा कपूर हैं. दोनों ने एकसाथ ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘आतिश’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
वहीं खबरें थी कि दोनों के बीच शूटिंग के दौरान काफी झगड़ा होता था. क्योंकि दोनों ही उस दौरा की सुपरस्टार एक्ट्रेस थी. ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर अक्सर उनके बीच बहस हो जाती थी.
वहीं दोनों के बीच हुई एक भयंकर लड़ाई का खुलासा फेमस फिल्ममेकर फराह खान ने किया था. फराह ने ये खुलासा करण जौहर के शो पर किया. उन्होंने बताया था कि 'आतिशः फील द फायर' के दौरान मैं उनके साथ एक गाना कर रही थी. तो एक हैरान कर देने वाला किस्सा हुआ.
फराह ने बताया था कि, ' जब हम गाने की शूटिंग कर रहे थे तो अचानक दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को अपनी-अपनी बिग से मारना शुरू कर दिया.'
फराह के अनुसार दोनों के बीच कुछ बात चल रही थी जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि वो दोनों हाथापाई पर उतर आई. ये सब उन्हें बहुत ही बचकाना लगा था.
बता दें कि पहली बार ये दोनों एक्ट्रेस फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में एकसाथ नजर आई थी. तभी दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था.
खबरें तो ये भी हैं कि इस फिल्म के सेट पर दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं. जिसकी वजह से बाकी लोगों का काफी परेशानी भी होती थी. वहीं प्रमोशन के दौरान भी दोनों एक-दूसरे अलग-अलग रहती थी. इसका असर फिल्म पर खूब पड़ा था.