Gurugram: साइबर सिटी की शीतला माता रोड पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण ध्वस्त, देखें तस्वीरें
साइबर सिटी गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित मार्बल मार्केट में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को जीएमडीए और नगर निगम की ज्वाइंट टीम ने ध्वस्त कर दिया.
GMDA के सह नोडल अधिकारियों की तरफ से पिछले दो दिन से लगातार लोगों को चेतावनी दी गई थी कि सड़क किनारे दुकानों के सामने जो अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटा लें लेकिन मुनादी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद GMDA के सह नोडल अधिकारी आरएस भट्ट ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.
अतुल कटारिया चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक मार्बल मार्किट और तमाम दुकानों के सामने अतिक्रमण किया गया था, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो रही थी.
चैत्र मास के दौरान माता शीतला का मेला भी शुरू हो गया है, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और इसी दौरान अतिक्रमण होने के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है, जिससे लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ती है.
जीएमडीए के सह नोडल अधिकारी आरएस भट्ट ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों से अपील की थी. बावजूद इसके दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद यहां बुलडोजर चलाया गया और दुकानों के सामने अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया दिया गया.
अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने के साथ ही अपील भी की गई है कि वो दोबारा से अतिक्रमण न करें. आरएस भट्ट ने कहा कि कोई भी मुहिम बिना लोगों के सहयोग से पूरी नहीं हो सकती.
उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग उनका सहयोग करते हुए गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे.