Gujarat: विक्रांत मैसी और सारा अली खान ने गुजरात में अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग शुरू की, देखिए
'लव हॉस्टल' की सफलता के बाद, विक्रांत मैसी सारा अली खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' के साथ फैन्स को सरप्राइज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वही सारा अली खान के पास भी इन दिनों प्रोजेक्ट्स की भरमार है. खासतौर से अतरंगी रे के बाद एक्ट्रेस के पास काम की कोई कमी नहीं. अब जो खबर आई है वो उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट से जुड़ी है.
अभिनेता के एक करीबी सूत्र के मुताबिक विक्रांत अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग सारा अली खान के साथ राजकोट में कर रहे हैं। दोनों शूटिंग में खूब मस्ती कर रहे हैं और कुछ हफ्तों के लिए वहीं रुकने वाले हैं.
गैसलाइट' सारा अली खान और विक्रांत मैसी दोनों एक साथ पहली बार परदे पर नजर आएगी. जहां फैन्स ताजा जोड़ी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, वहीं सारा और विक्रांत दोनों पिछले काफी समय से फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं.
सारा अली खान के पास इन दिनों प्रोजेक्ट्स की भरमार है. खासतौर से अतरंगी रे के बाद एक्ट्रेस के पास काम की कोई कमी नहीं. विक्रांत के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंहका नाम भी सामने आ रहा है. जो काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से नदारद हैं. जल्द ही सारा फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.