Hijab Row: हिजाब पर सवाल उठाया तो इस एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, सबकी बोलती कर दी थी बंद, जानें क्या कहा
Sana Khan on Hijab: ग्लैमरस दुनिया को छोड़ गुजरात के सूरत बेस्ड बिजनेसमैन अनस सैयद से निकाह करने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) अक्सर अपने बयानों और तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. दरअसल सना सोशल मीडिया पर अपनी हर तस्वीर में हिजाब (Hijab) पहने नजर आती हैं. वहीं एक बार जब उन्हें इसको लेकर ट्रोल किया गया तो अपने जवाब से सना ने सभी की बोलती बंद कर दी थी. जानिए क्या कहा था.
जब सोशल मीडिया पर सना को हिजाब के लिए ट्रोल किया गया तो उन्होंने ट्रोलर्स को करार जवाब देते हुए कहा था कि मेरे भाई जब पर्दे में रह के मैं अपना बिजनस कर सकती हूं, मेरे पास शानदार ससुराल वाले हैं और पति है तो और मुझे क्या चाहिए. सबसे जरूरी, अल्लाह मेरी हर तरह से रक्षा कर रहे हैं अल्हामदुल्लाह. और मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है. तो क्या ये विन-विन सिचुएशन नहीं है??
सना खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हिजाब वाली तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि सना खान अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से संयास लेकर 20 नवबंर 2020 को बिजनेसमैन अनस सैयद से निकाह कर लिया था.
सना खान ने अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से संयास लेकर सूरत के रहने वाले बिजनेसमैन अनस सैयद से निकाह कर लिया था. उन्होंने फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन गोल’ में स्पेशल अपीयरेंस दी थी.
इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना सफर शुरू किया. वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फ़िल्में की, जिसमें- ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी शामिल है.