Who Is Swati Sachdeva: कौन हैं स्वाति सचदेवा? कॉमेडी में मां को लेकर कही ऐसी बात जिसपर हो गया बवाल
रणवीर अहलाबादिया, समय रैना और कुणाल कामरा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं स्टैण्डअप कॉमेडियन स्वाती सचदेवा की जिनपर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग रहा है.
स्वाती सचदेवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती हैं, मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है. अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक हादसा हो गया, उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था. उन्होंने मुझसे कहा मैंने कमरे में तुम्हारा गैजेट देखा. उनसे वाइब्रेटर नहीं बोला जा रहा है. मां को लगता है कि अगर वो वाइब्रेटर बोलेंगी तो ऑन हो जाएगा.
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग स्वाति सचदेवा को ट्रोल कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, गाली गलौज, फूहड़ता, अपमानजनक टिप्पणी कर राजनीतिक निशाना साधना को कॉमेडी कहा जा रहा है.
बता दें स्वाति सचदेवा एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. इसके अलावा स्वाति सचदेवा लेखक, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी हैं. स्वाति सचदेवा का हाल ही में एक LGBTQ के ऊपर बना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह एक बाइसेक्सुअल हैं.
स्वाति सचदेवा दिल्ली की रहने वाली हैं, उनका जन्म 1992 में पंजाब में हुआ था. स्वाति सचदेवा के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग की पढ़ाई की है. स्वाती ने पढ़ाई के बाद मार्केटिंग में नौकरी भी की है.
स्वाति सचदेवा ने अपने करियर की शुरुआत में एक फ्रीलांस कंटेंट राइटर थीं. फ्रीलांस कंटेंट लिखते हुए, उन्होंने फिर स्टैंड-अप कॉमेडी शुरू की. इसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट लिखना शुरू किया और एक कॉमेडियन के रूप में भी अपना करियर बनाया.