दिल्ली के सदर बाजार में जाम से सिरदर्दी, अतिक्रमण और अपराधों से व्यापारी परेशान, देखें तस्वीरें
वहीं दूसरी ओर अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और ई-रिक्शा की बेतहाशा बढ़ती संख्या ने यातायात को लगभग ठप कर दिया है. दिनभर लगने वाले जाम के कारण न तो माल आसानी से दुकानों तक पहुंच पा रहा है और न ही दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है.
सदर बाजार के 12 टूट्टी रोड पर एमसीडी ने एक लेन पर पार्किंग का ठेका दिया है, लेकिन पार्किंग माफिया ने जबरन तीन लेन घेर रखी है. नतीजा यह है कि यहां से केवल ई-रिक्शा या दोपहिया वाहन ही मुश्किल से गुजर पाते हैं. अगर किसी को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की जरूरत पड़े, तो एंबुलेंस का पहुंचना असंभव हो जाता है. व्यापारियों का कहना है कि यातायात पुलिस इस समस्या की अनदेखी कर रही है.
सदर बाजार में कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति सबसे ज्यादा विकट बनी हुई है, जिनमें सदर थाना चौक, मिठाई पुल, कुतुब रोड चौक, तेलीवाड़ा सिघाड़ा चौक, 12 टूटी रोड, खारी बावली रोड, मेन सदर बाजार प्रमुख हैं.सदर बाजार में अपराध की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. जाम और भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी मोबाइल, पर्स और गहने चोरी कर रहे हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
व्यापारियों के अनुसार, हाल ही में एक महिला चोर गैंग ने रात में एक दुकान का शटर उठाकर बच्चे को अंदर भेज दिया और गल्ले से सारा कैश साफ कर दिया. इसी तरह, पहले खुजली गैंग भी सक्रिय था, जो लोगों को धक्का देकर चोरी करता था.
सदर बाजार के व्यापारी चाहते हैं कि सरकार और प्रशासन इस समस्या का जल्द समाधान निकाले. जिसे लेकर व्यापारियों ने कुछ सुझाव भी दिए हैं. सुबह 9 से 11 बजे और शाम 6 से 9 बजे तक हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो. अवैध पार्किंग हटाकर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जाए.
पुलिसकर्मियों की बीट हर 15 दिन में न बदली जाए ताकि जवाबदेही बनी रहे. बाजार क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की वीवीआईपी ड्यूटी न लगाई जाए. सदर बाजार विकास बोर्ड का गठन किया जाए, जिसमें सांसद, विधायक और पार्षद को शामिल किया जाए. अवैध पटरी बाजार को हटाया जाए और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए.
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि दिल्ली सरकार को बाजार के पुनर्विकास पर ध्यान देना चाहिए. चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने पार्किंग समस्या को बाजार की सबसे बड़ी चुनौती बताया. वहीं व्यापारी दीपक मित्तल ने अतिक्रमण को जाम का मुख्य कारण बताया.
हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का कहना है कि सदर बाजार का व्यापार घट रहा है और लोग दिल्ली के बाहरी इलाकों में शिफ्ट हो रहे हैं.