Rajya Sabha Election 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच संजय सिंह ने दाखिल किया राज्यसभा का नामांकन, देखें तस्वीरें
दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.
संजय सिंह के नामांकन दाखिल करने के समय उनके पिता दिनेश सिंह और पत्नी अनिता सिंह भी साथ थी.
संजय सिंह का छह साल का राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है. निर्वाचित होने के बाद उनका दूसरा कार्यकाल होगा.
इससे पहले संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, सबसे पहले मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दूंगी क्योंकि वह अपना नामांकन दाखिल करने आ रहे हैं. हमारे लोग उनके समर्थन में यहां एकत्र हुए हैं. यह ऐतिहासिक होगा कि कोई जेल से नामांकन दाखिल करने आएगा. मैं सीएम अरविंद केजरीवाल को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं जिन्होंने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी. वह अपने कर्तव्यों को अच्छे से निभाएंगे.
दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी से नामांकन पत्र दाखिल करने के सिलसिले अनुमति दी थी.
संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जेल से बाहर आए. उन्होंने सिविल लाइंस में एक पुलिस वैन में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.
ईडी ने संजय सिंह को पिछले साल अक्टूबर महीने में गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को रिश्वत के बदले लाभ हुआ.