उदयपुर के इस होटल में आमिर खान देंगे डिनर, यहां 1 रोटी और इडली की है इतनी कीमत?
दरअसल, इरा और नुपुर ने 3 जनवरी को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन अब ये शादी उदयपुर के ताज अरावली में होटल में भव्य तरीके से हो रही है.
ये शादी 8 तारीख को है. शादी के दिन ही आमिर खान एक डिनर पार्टी का आयोजन कर रहे हैं जो इसी होटल के तिरी रेस्टोरेंट में है. यहां का खाना इतना महंगा है कि आप इसकी कीमत सुन कर हैरान हो जाएंगे.
इस रेस्टोरेंट में एक रोटी 150 रुपये की है. जबकि, अगर आपको यहां दाल मखनी खानी हो तो 500 रुपये देने होंगे.
वहीं अगर आप साउथ इंडियन डिश पसंद करते हैं तो आपको इडली, डोसा खाने के लिए इस रेस्टोरेंट में ढेर सारे पैसे खर्च करने होंगे. यहां इडली 500 रुपये की है और एक डोसे की कीमत भी 500 है.
वहीं अगर आप आलू गोभी खाना चाहते हैं, या राजमा चावल खाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर चीज के लिए 750 रुपये देने होंगे.
अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं और चिकन या फिश इस रेस्टोरेंट में खाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी होगी. यहां आपको चिकन टिक्का के लिए 900 रुपये देने होंगे. जबकि मछली हरा मसाला के लिए आपको 1000 रुपये चुकाने होंगे.