Happy Birthday PM Modi: कभी बच्चों संग बांसुरी तो कभी ड्रम बजाते नजर आए पीएम मोदी...प्रधानमंत्री की यह तस्वीरें दिखाती हैं उनका संगीत प्रेम
PM Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 71 वां जन्मदिन ना सिर्फ खास है बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में इस मौके की अहमियत और बढ़ गई है. बता दें कि पीएम मोदी के अंदाज की दुनिया कायल है. ऐसे में हम आज पीएम मोदी के खास अंदाज की कुछ ऐसी तस्वीरें आपके दिखा रहे हैं जिनकी चर्चा हर तरफ होती रही है. पीएम मोदी का संगीत प्रेम जगजाहिर है. कई मौकों पर प्रधानमंत्री वाद्य यंत्रों पर भी हाथ आजमाते दिख चुके हैं. पीएम जहां का भी दौरा करते हैं उस राज्य का पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाना नहीं भूलते.. देखिए ये खास तस्वीरें....
पीएम नरेंद्र मोदी जब तंजानिया के दौरे पर थे तो वहां पर कुछ इस तरह नगाड़े बजाए थे.
इसके अलावा पीएम मोदी मंगोलिया में सारंगी बजाते हुए भी नजर आए थे.
जापान पहुंचकर पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के लिए बांसुरी बजाई थी.
मंगोलिया दौरे पर मोदी ने वहां के पारंपरिक वाद्य यंत्र को भी बजाकर देखा था.
वहीं साल 2014 में जब पीएम ने जापान का दौरा का था तो वहां उन्होंने ढोल वादकों के साथ जुगलबंदी की थी.