Delhi Weather: दिल्ली में उमस ने छीन लिया लोगों का सुकून, IMD ने कब तब के लिए जारी की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनसुार शुक्रवार (12 जुलाई) को औसत बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे.
आईएमडी ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी में दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है.
गुरुवार को उमस से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन में आर्द्रता का स्तर 56 से 1 प्रतिशत के बीच रही.
बुधवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक दिल्ली में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.