Delhi Rains: दिल्ली में फिर शुरू हुई आफत की बारिश, जानें- छह जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में सोमवार से बुधवार को बादल छाए रहने तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
मौसम विभाग में तीन जुलाई तक दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं चार से छह जुलाई के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑरेंज अलर्ट तो गौतमबुद्धनगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शुक्रवार को दिल्ली में मानसून की पहली बारिश में जमकर हुई. एक ही दिन में रिकॉर्ड 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है.