Morning Tips: बह्म मुहूर्त में किन मंत्रों का जाप करना चाहिए
हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को बहुत शुभ और लाभकारी माना गया है. इस मुहूर्त में किए गए धर्मिक काम से सफलता प्राप्त होती है.
बह्म मुहूर्त का समय सुबह 4 से 6 बजे का होता है. इस समय उठकर मंत्र जाप करने से या अपने ईष्ट की आराधना करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ऐसी मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवताओं का मंत्र जाप करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. जानते हैं सुबह की शुरुआत किस मंत्र के साथ करें.
कराग्रे वसति लक्ष्मी, कर मध्ये सरस्वती। करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।। ' इस मंत्र का जाप ब्रह्म मुहूर्त में अपनी हथेली को देखते हुए करें आप दिन शुभ रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से निजात तो मिलने लगती है साथ ही उसे हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होने लगती है.
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप ब्रह्म मुहूर्त में करें. ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु॥