Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश?
मौसम विभाग ने शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली और आसपास के शहरों में भारी वर्षा की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून आठ जुलाई की सामान्य तारीख से छह दिन पहले यानी दो जुलाई को ही दिल्ली सहित पूरे देश में आ गया.
दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. लोधी रोड और रिज वेधशालाओं ने सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट के बीच क्रमशः 0.6 मिमी और 2.7 मिमी बारिश दर्ज की.
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (एमडी) के मौसम बुलेटिन के अनुसार सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रही.