Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश, गुरुग्राम बना तालाब, देखें तस्वीरें
वहीं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पानी भरने के बाद लोग पैदल ही निकलते दिखे, जिससे उन्हें परेशानी हुई.
इससे पहले आईएमडी ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था.
गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद पानी से भरने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर एक युवक को अपनी साइकिल खींच कर निकालना पड़ा.
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पानी के बीच से कार और दूसरी गाड़ियां धीरे-धीरे निकलती दिखी.
मौसम का यह बदलाव 21 मार्च तक जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में सुबह और दोपहर में गरज के साथ बारिश हुई.
दिल्ली में सुबह से शाम तक रूक-रुक के हल्की बारिश होती रही.
दिल्ली में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश आयानगर में 8.4, पालम में 3.3, लोधी रोड में 3 मिमी बारिश दर्ज हुई. एनसीआर की बात की जाए तो गुरूग्राम में सर्वाधिक 38.5 मिमी बारिश दर्ज हुई. नोएडा में 4.5, फरीदाबाद में 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
दूसरी तरफ दिल्ली में शनिवार सुबह आठ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 231 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
आईएमडी ने शुक्रवार को कहा था कि 17-20 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली- एनसीआर में अगले दो दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च को बारिश के साथ-साथ आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा और एक बार फिर गर्मी का असर दिखना शुरू हो जाएगा.