Happy New Year 2022: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें, देखिए लिस्ट
New Year 2022: देश में बहुत जल्द नए साल का आगाज होने वाला है. ऐसे में हर कोई अपने साल की शुरुआत बहुत ही रॉकिंग करना चाहता है, अगर आप भी पार्टी लवर हो तो हम आपके लिए दिल्ली की उन बेहतरीन और फेमस जगहों की लिस्ट लेकर आए है जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं. आइए डालते हैं इनपर एक नजर.....
नए साल में अगर आप में से कोई कलरफुल और कल्चरल प्रोग्राम देखने का शौक रखते हैं तो, तो दिल्ली हाट आपके लिए परफेक्ट जगह है.
Hard Rock Café दिल्ली का सबसे फेमस कैफे है. यहां हर साल न्यू ईयर पार्टी होती है जहां अनलिमिटिड ड्रींक्स और फूड सर्व किया जाता है.
सर्दियां आते ही सभी लोग पिकनिक पर जाने की प्लानिंग करने लगते हैं, तो अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो लोधी गार्डन आपके लिए बेस्ट पैलेस हो सकता है. जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हो.
इसके अलावा दिल्ली के Shangri-La होटल में हर साल कई बड़े सितारे न्यू ईयर का जश्न मनाने आते हैं. तो अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो अभी से अपनी टिकट बुक कर लें.
FLYP कैफे को दिल्ली का दिल कहा जाता है. ये दिल्ली के CP में है. जहां पर आप अपनी न्यू ईयर की शाम को रंगीन बना सकते हैं.
नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में हौज खास भी एक शानदार जगह है, यहां आपको कई तरह का लजीज खान और ड्रिंक्स मिल सकते हैं, जो आपकी नई साल की शाम को बेहतरीन बना देंगे.
आप होटल सम्राट की न्यू ईयर पार्टी में शामिल हो सकते हैं. यहां पर नए साल की शाम बेहतरीन डीजे और इंटरनेशनल परफोर्मेंस के साथ शुरू होती है.
दिल्ली का AQUA Park भी न्यू ईयर मनाने के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप डीजे नाइट्स का मजा ले सकते हैं.