Bhabiji Ghar Par Hain: गुलफाम कली को पसंद नहीं थी एक्टिंग, करना चाहती थीं ये काम, फिर ऐसे बनीं एक्ट्रेस
भाबीजी घर पर हैं का हर किरदार एक से बढ़कर एक है. फिर चाहे बात टिल्लू, टीका, मलखान की हो या फिर सक्सेना जी की. लेकिन एक किरदार और है जो हर किसी को खूब पसंद आता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वो किरदार है गुलफाम कली का जिसे पिछले 6 सालों से फाल्गुनी रजनी निभाती आ रही हैं. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फाल्गुनी रजनी पहले एक्ट्रेस बनना ही नही चाहती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...भले ही आज फाल्गुनी अपने इस किरदार को खूब इन्जॉय करती हों लेकिन वो एक्टिंग नहीं करना चाहती थी. बल्कि वो वकील बनने का शौक रखती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
फाल्गुनी काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है. आगे चलकर वो वकालत भी पढ़ना चाहती थीं लेकिन फिर किस्मत उन्हें एक्टिंग में ले आई. (फोटो – सोशल मीडिया)
घर चलाने के लिए फाल्गुनी रजनी ज्वैलरी शॉप में काम करती थीं और वहीं पर उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला था. सबसे पहले उन्होंने विज्ञापन में काम किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
2015 में वो भाबीजी घर पर हैं शो से जुड़ीं और तब से अब तक वो इस शो के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)