अब Whatsapp से बुक कर सकेंगे DTC बस का टिकट, ये है आसान तरीका
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप ने बुधवार को ऐलान किया कि अब डीटीसी बस के यात्री व्हॉट्सएप के जरिए आराम से टिकट बुक कर सकते हैं.
मेटा के अंतर्गत आने वाली कंपीन व्हॉट्सएप ने अब क्यूआर कोड के जरिए डीटीसी बस की टिकट बुकिंग की सुविधा जारी की है. अब आप केवल क्यूआर कोड स्कैन करते ही डीटीसी बस में भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
डीटीसी बस का टिकट बुक करने के लिए यात्री '8744073223' नंबर पर Hi भेज सकते हैं या फिर क्यूआर कोड स्कौन कर के भी टिकट खरीद सकते हैं.
एक ही रूट के लिए दोबारा टिकट बुकिंग में आपको हर बार स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन पॉइंट नहीं चुनना होगा. इससे आपका समय भी बचेगा.
फिलहाल, चैटबॉट आपको DTC और DIMTS रूट के लिए सिंगल जर्नी QR टिकट उपलब्ध करा रहा है. अगर आप रोज एक ही रूट पर आते-जाते हैं तो चैटबॉट आपको झटपट टिकट उपलब्ध कराने में मदद कर सकता है.
मालूम हो, साल 2023 में व्हॉट्सएप ने दिल्ली मेट्रो के साथ पार्टनरशिप करते हुए मेट्रो टिकट बुकिंग की सहूलियत यात्रियों को उपलब्ध कराई थी. ये सुविधा दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम मेट्रो समेत रैपिड मेट्रो में भी है.