In Pics: दिल्ली के चिड़ियाघर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, जानवरों को देख खिल उठे बच्चों के चेहरे, देखें तस्वीरें
रविवार के दिन दिल्ली के चिड़ियाघर में हज़ारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ चिड़ियाघर पंहुचे. हालांकि इस दौरान काफी लोग एंट्री टिकट के लिए परेशान होते हुए भी नजर आए. क्योंकि चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से टिकट बुकिंग ऑनलाइन कर दी गई है एक मार्च से सभी पर्यटकों के लिए दिल्ली का चिड़ियाघर खुल गया है लेकिन एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट की ही सुविधा उपलब्ध है.
ऑनलाइन टिकट के साथ वीकेंड्स में 7000 तक लोग चिड़ियाघर में जा सकते हैं. लोगों की एंट्री के लिए दो अलग-अलग स्लॉट बनाए गए हैं, जिसमें पहला स्लॉट्स सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक है, वहीं दूसरा स्लॉट 12:30 से 4:30 बजे तक है. ऐसे में पर्यटक अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के कारण कई लोग चिड़िया घर के बाहर खड़े होकर परेशान होते दिखे, क्योंकि वीकेंड पर 7000 लोगों की एंट्री फुल हो जाने के बाद टिकट नहीं मिली. इस कारण से लोगों की काफी ज्यादा भीड़ टिकट काउंटर के बाहर जमा हो गए और लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर लोग टिकट का इंतजार करने लगे.
लोगों की भीड़ को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से लगातार यह यह अनाउंसमेंट की गई थी रविवार यानी वीकेंड के दिन 7000 लोगों की एंट्री पूरी हो गई है. चिड़ियाघर के अंदर और ज्यादा लोगों की एंट्री के लिए जगह नहीं है इसको लेकर लोगों से अपील की जा रही थी कि वह अपने अपने घर वापस चले जाएं टिकट के लिए इंतजार ना करें.
इस दौरान कई लोगों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उन्हें ऑनलाइन टिकट के बारे में जानकारी नहीं थी, इसके कारण उन्हें यहां पर इंतजार करना पड़ रहा है. बदरपुर से 10 लोगों के साथ आए रमेश ने कहा कि उन्हें टिकट के लिए 2 घंटे इंतजार करते हुए हो गए हैं लेकिन उनकी ऑनलाइन टिकट भी बुक नहीं हो रही है. वहीं ऐसे भी लोग थे जिन्होंने होशियारी दिखाते हुए पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर ली और वह लाइन में लगकर अपनी एंट्री का इंतजार कर रहे थे.