80000 रुपये के बजट में आती हैं बजाज से लेकर हीरो तक की ये बाइक, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितना है माइलेज
भारत में कम्यूटर और स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक की भारी मांग है. जब पैसेंजर बाइक बनाने की बात आती है तो हीरो, टीवीएस और बजाज जैसे नाम आगे हैं और इनमें से ज्यादा टूव्हीलर 80,000 रुपये से कम में मौजूद हैं. यहां इस कीमत में खरीदने के लिए कुछ बेहतरीन कम्यूटर बाइक्स की एक लिस्ट है.
Bajaj Platina 110 ES Disc: इस मोटरसाइकिल की कीमत 68,384 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. पिछले अपडेट के साथ कंपनी ने इसे एक नए कलर ऑप्शन के साथ-साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया. यह ड्रम वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 63,846 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
TVS Raider 125: कंपनी ने 2021 में भारतीय बाजार में नई रेडर पेश की थी. यह बाइक इस रेंज में सबसे ज्यादा फीचर पैक प्रॉडक्ट में से एक है क्योंकि यह पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड के साथ आती है और जल्द ही कनेक्टिविटी ऑप्शन भी प्राप्त करेगी. फिलहाल इसकी कीमत 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Honda CD 110 Dream: होंडा सीडी 110 ड्रीम एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी कीमत भारत में 65901 रुपये से लेकर 66972 रुपये एक्स शोरूम तक है. यह 2 वेरिएंट्स और 8 कलर में उपलब्ध है. यह 109.51 cc BS-VI इंजन के साथ आती है और इसका 64 kmpl तक है.
Honda SP 125: SP 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. इसने अपनी विश्वसनीयता और अच्छी क्वालिटी के लिए अपना नाम बनाया है. इसमें 123.94cc का इंजन मिलता है जो 7500 rpm पर 8kW और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क डिलीवर करता है. इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. हालांकि यह 80,000 के निशान को पार कर गई है और इसकी कीमत ₹80,587 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Hero Splendor iSmart: स्प्लेंडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है. पिछले कुछ सालों में इसने सेंसर बेस फ्यूल इंजेक्शन, i3S टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन कलर और अपडेटेड डायमंड फ्रेम जैसे नए अपडेट के साथ कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में इसकी कीमत 70,390 (एक्स-शोरूम) से है.
TVS Star City Plus: TVS मोटर कंपनी ने लॉन्च होने के बाद से अब तक देश में 3 मिलियन से ज्यादा Star City Plus बाइक्स की सेल की है. बाइक अपने शानदार माइलेज और अच्छी क्वालिटी के साथ अपनी कंपटीटर बाइक को मात देने का वादा करती है. इसमें 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 7350 आरपीएम पर 6.03 किलोवाट और 4500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसकी कीमत 70,205 रुपये (एक्स-शोरूम) है जो इसे एक किफायती ऑप्शन बनाती है.