Delhi Weather: उमस से कब मिलेगी राहत? IMD की चेतावनी, घर से निकलने से पहले बैग में रख लें ये सामान
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के मुताबिक 14 सितंबर तक दिल्ली लगातार गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों से लोगों का सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले अपने बैग में छाता, रेनकोट व बारिश से बचाव के अन्य सामान जरूर रख लें.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संकेत नहीं है.
रविवार को अधिकतम तापमान 29.6 दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम था. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार सुबह एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. विभाग ने पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में कुल दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.