Delhi Weather Today: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग! 50 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानें- कब मिलेगी गर्मी से राहत?
दिल्ली में हीटवेव का कहर देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी वेबसाइट पर आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 28 मई से लेकर 31 मई तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.
ऐसे में राजधानी में पारा 49 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मंगेशपुर इलाके में 49.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शहर के नजफगढ़ में पारा 49.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार रात में भी न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री के आसपास बना रहता है, जो किसी सामान्य दिन की तरह गर्म होता है. बता दें सुबह नौ बजे ही तापमान 38 डिग्री तक पहुंच जा रहा है.
वहीं दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हालांकि शहर के बाहरी इलाके मुंगेशपुर और नरेला में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान, जबकि पीतमपुरा और पूसा में 48.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
आईएमडी ने बुधवार के लिए पूर्वानुमान जताया कि आज दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि आसमान साफ रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई तक हीटवेव रहेगा. इसके बाद दो से तीन डिग्री तक तापमान में कमी आएगी.
डॉक्टरों का कहना है कि जब भी हीटवेव बढ़े, अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखें. इसके लिए जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न होने दें. ठंडे स्थान पर ज्यादा समय बिताएं और लंबे समय तक अधिक गर्मी में न रहें. इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.