Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, जानें- कब आएगा मानसून?
दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के अनुसार 24 से 29 जून तक तापमान 39 से 42 के बीच में रहने की संभावना है.
इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे. अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में मानसून 30 जून तक आता है, लेकिन ताजा मौसम को देखते हुए इस बार दिल्ली में मॉनसून 30 जून से पहले आ सकता है.
रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. 23 जून को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.