Neet Paper Leak Row: 'लोकसभा चुनाव के बीच होता NEET पेपर लीक तो बीजेपी को नहीं मिलती 50 सीट', कांग्रेस नेता अजय राय का बड़ा दावा
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नीट पेपर लीक मामले में मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि ये सब इनकी मिली भगत है ये कल साबित हो गया, जब एनटीए के महानिदेशक को हटाया तो ये साबित हो गया कि इसमें भष्टाचार हुआ है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नीट पेपर लीक मामले में कहा कि ये पूरी तरह से गलत हुआ है, जिसमें बच्चों का पूरी तरह से भविष्य खराब हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने आज बच्चों को ढ़ांढस बंधाया है.
वाराणसी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरह से हिटलरशाही है. कि बच्चों को बोलने का अधिकार न दिया जाए. ऐसे में जो ट्यूशन करा रहे उनको भी बंद कराया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इन लोगों ने जानबूझकर लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही नीट परीक्षा की घोषणा की है. अगर ये नतीजे चुनाव के दौरान आते तो इनके लिए 50 सीटें भी लाना मुश्किल हो जाता. अभिभावक और बच्चे पूरी तरह से दुखी और परेशान हैं.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि आज नीट पेपर लीक मामले को लेकर आज बच्चे आए थे. मैंने उनसे कहा कि आप चिंता मत करो हम आपके साथ हैं. मैं इसलिए उनसे मिला कि वो बच्चें अवसाद में न चलें जाए. इसलिए बच्चों को एक मजबूत पारिवारिक साथ चाहिए.
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ये लड़ाई हमारे नेता राहुल गांधी और हम लोग मिलकर लड़ेंगे. ऐसे में हम निश्चित तौर पर बच्चों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी इन मुद्दों को घुमा रही है. मेरी मांग है कि ये एग्जाम निरस्त होने चाहिए. उसी दिन घोषणा भी एग्जाम होने की हो.