दिल्ली वाले सावधान! आज किसी भी समय हो सकती है बारिश, जानें- अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में 10 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावनाएं हैं. इस दौरान दिल्ली का तापमान सामान्य बने रहने का अनुमान है.
दिल्ली में रविवार के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दक्षिण, मध्य और रोहिणी क्षेत्रों से जलभराव और पेड़ उखड़ने की पांच शिकायतें मिलीं.
दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार को 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
आईएमडी ने बताया कि शाम 5 बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 63 प्रतिशत थी. उसने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 63 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.