Delhi Weather Today: दिल्ली में आज लू के थपेड़ों से मिलेगी राहत, धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
कुछ इलाकों में आज लू की स्थिति रहने का भी अनुमान है. इसके साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से सतही हवा भी चलने वाली है. शाम या रात के समय हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मंगलवार को नरेला इलाके का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया जो सबसे अधिक रहा. इसके अलावा पूसा में 45.9, नजफगढ़ में 45.5, जाफरपुर में 45.4, पीतमपुरा में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं 8, 9 और 10 जून को मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई हैं.
राजधानी में मंगलवार को हवा की गति कम होने की वजह से खराब श्रेणी की हवा दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 पर पहुंच गया. ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 200 ही दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अब शुक्रवार तक हवा खराब श्रेणी में बनी रहने की संभावना जताई है.