जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम, लुंबाराम चौधरी ने की जीत दर्ज
जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को 595240 मत प्राप्त हुए, जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने 201543 वोटो के अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को हराया.
इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर थी. लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने भारी मतों से इस सीट पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को कड़ी हार का सामना करना पड़ा. मतगणना संपन्न होने पर रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला कलेक्टर पूजा चुनाव रिजल्ट की घोषणा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया.
उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत ने चुनाव नहीं लड़ा बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव गहलोत ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। यह हर केवल वैभव गहलोत की नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी हार है. उन्होंने जीत के बाद कहा कि मैं जालौर सिरोही जिले की जनता से मुख्य रूप से पेयजल और किसानों के लिए सिंचाई का पानी उनका मुख्य मुद्दा रहा है .उन्होंने कहा कि जालौर सिरोही की जनता के लिए जवाई पुनर्बरण योजना माही योजना के लिए उनका हर संभव प्रयास रहेगा वहीं संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए हर समय तत्पर रहेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने जीत के बाद कहा कि बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई और जालौर की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत की जोधपुर में पूर्व में हुई हारर के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में जालौर सिरोही लोकसभा सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें एक बार फिर 2 लाख से अधिक वोटो से हार का सामना करना पड़ा.
आज हुई लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना में कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए. जालौर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत में हर के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार जीत होती रहती है चुनाव रिजल्ट के नतीजे जरूर अलग है, लेकिन जालौर सिरोही और सांचौर की जनता का धन्यवाद प्रकट करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जालौर से की जनता ने जो लुंबाराम चौधरी पर भरोसा जताया है जो आने वाले पिछले 5 सालों में जालौर सिरोही और सांचौर जिले के विकास को लेकर खड़े रहेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव से पहले भी कहा था कि जालौर सांचौर और सिरोही जिले की जनता के लिए हमेशा हर सुख-दुख में खड़ा रहूंगा और हमेशा साथ रहूंगा। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र के बच्चों में देखा है कि कहीं ना कहीं विकास नहीं हुआ है, ऐसे में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी एनजीओ के माध्यम से कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता का भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने चुनाव में कड़ी मेहनत की अच्छा चुनाव प्रबंधन किया उसके लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. हालांकि चुनाव रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा है.