Delhi Weather: दिल्ली के लोगों को सताने लगी गर्मी, 13 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम? IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में तेज धूप के चलते आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. दोपहर के समय लोगों को गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में तेज धूप के चलते आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. दोपहर के समय लोगों को गर्मी तपिश का सामना करना पड़ सकता है.
अगले पांच दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से 21 डिग्री सेल्यिसत तक पहुंचने का अनुमान है.
आठ अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शाम 6 बजकर 30 मिनट पर अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (7 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 63 प्रतिशत से 21 प्रतिशत के बीच रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 178 दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में प्रदूषण बढ़ने के संकेत हैं.