दिल्ली में फिर एक्टिव हुआ मानसून, अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट, चक्रवात का कितना होगा असर?
आईएमडी ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक छह सितंबर तक तेज हवा चलने के साथ दिल्ली में हल्की या फिर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने शनिवार को बताया था कि ला नीना के कारण बंगाल की खाड़ी में जोरदार चक्रवाती गतिविधि होने की संभावना है. इसका असर राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के कई हिस्सों में आंशिक रूप से आने वाले दिनों में दिखाई दे सकता है. इसकी वजह से दिल्ली में बारिश हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में सोमवार केा अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान से थोड़ा कम है.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक दिन के दौरान 0.01 से 0.04 मिलीमीटर के बीच वर्षा दर्ज की गई. इस वर्ष अब तक 837.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है.
आईएमडी के मुताबिक दिन में आर्द्रता 88 प्रतिशत से 72 प्रतिशत के बीच रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.