Delhi Weather: अप्रैल में 2018 के बाद सबसे बेहतर रहा AQI, गर्मी से राहत, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में चार और सात मई को बूंदाबांदी की संभावना है. गरज के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. अन्य दिनों में मौसम साफ रहेगा.
दिल्ली में 1 मई को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 3.5 जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री कम है.
दिल्ली में 2018 के बाद से अप्रैल में 'अच्छी से मध्यम' वायु गुणवत्ता वाले दिनों की अधिकतम संख्या दर्ज की गई. इसमें वर्ष 2020 का अप्रैल माह शामिल नहीं है, क्योंकि तब कोविड महामारी के कारण देशव्यापी बंद की वजह से प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.
केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में दिल्ली में केवल सात दिन ही 200 से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज किया गया.
अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वाले दिनों की संख्या 2023 में 13, 2022 में 30, 2021 में 12, 2019 में 18 और 2018 में 22 थी.
अप्रैल 2024 में दिल्ली का औसत एक्यूआई 182 दर्ज किया गया, जो पिछले सात वर्षों की अवधि मे दूसरा सबसे कम एक्यूआई है। वर्ष 2023 में यह 180 था, 2022 में 255, 2021 में 202, 2020 में 110, 2019 में 211 और 2018 में औसत एक्यूआई 222 था.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्षों की इसी अवधि की तुलना में दैनिक औसत पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में कमी दर्ज की गई है. 5555